शोक-सभा (उठावना)
वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित एवं पं. दिनेश, पं. नरेश, पं. राजेश, पं. भूपेश त्रिवेदी के पुज्य. पिताश्री, पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी के पूज्य ससुरजी, पं. प्रयाग बंधु, पं. ऋषिकेश, पं. पुष्कर त्रिवेदी के पूज्य दादाजी एवं पं. प्रभूदयाल त्रिवेदी, डाॅ. विजय त्रिवेदी, पं. रमेशचन्द्र दुबे, पं. संजय त्रिवेदी के बड़े भाई पं. विध्याधरजी त्रिवेदी राजगुरु आमवाला पंडा का देहावसान हो गया है। शोक-सभा (उठावना) आज दिनांक 26.06.2017 सोमवार को सांय 5.00 बजे सिद्धवट भैरवगढ़ पर रखा गया है।