top header advertisement
Home - उज्जैन << घोषणा पत्र भर कर देने वाले किसानों से ही प्याज खरीदा जायेगा

घोषणा पत्र भर कर देने वाले किसानों से ही प्याज खरीदा जायेगा


 

उज्जैन ।  25 जून के बाद के लिए  जारी किए गए टोकन धारक  किसानों से घोषणा पत्र प्राप्त

कर ही  समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदी जायेगी। साथ ही सौ प्रतिशत किसानों के सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण

करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। 26 जून एवं उसके बाद प्याज खरीदी का कार्य सत्यापन के आधार पर ही

किया जाएगा। बिना सत्यापन के किसी भी कृषक से प्याज की खरीदी नहीं की जाएगी। घोषणापत्र में उल्लेखित

रकबा एवं विक्रेता द्वारा बिक्री का मिलान उद्यानिकी विभाग द्वारा दी गई जिले की उत्पादकता  के आधार पर

करते हुए यदि निर्धारित मान से अत्यधिक विक्रय पाया गया तो उन विक्रेताओं के भुगतान रोकने की कार्यवाही

की जाएगी। साथ ही घोषणा पत्र के सत्यापन एवं मिलान के समय गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी

कार्रवाई की जाएगी । कलेक्टर संकेत भोंडवे ने उक्त निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जारी किए

हैं।

Leave a reply