top header advertisement
Home - उज्जैन << सबका यही हो सपना, स्मार्ट सिटी हो उज्जैन अपना, स्मार्ट सिटी मिशन की दूसरी वर्षगांठ मनाई गई

सबका यही हो सपना, स्मार्ट सिटी हो उज्जैन अपना, स्मार्ट सिटी मिशन की दूसरी वर्षगांठ मनाई गई


 

मेला कार्यालय में प्रदर्शनी लगाई गई
        उज्जैन । सिंहस्थ मेला कार्यालय में रविवार को स्मार्ट सिटी मिशन की दूसरी वर्ष गांठ के अवसर पर आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई।  उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर का नाम भी स्मार्ट शहरों में शामिल किया गया है।  इसी उद्देश्य से शहर में आधुनिक तकनिकों का प्रयोग करते हुए उज्जैन को स्मार्ट सिटी कैसे बनाया जाए, इस पर विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रदर्शनी में अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से आमजन को बताया गया। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्मार्ट मोबिलिटी, स्मार्ट होम, स्मार्ट रिटेल, स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट बस शैल्टर, ई-नगर पालिका, ई- टॉयलेट, स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट आदि पर प्रशासन द्वारा भविष्य में योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा।  इसके अतिरिक्त स्मार्ट मैकेनाइस्ड पार्किंग, स्मार्ट वाटर एटीएम, सोलर लाइट्स, सोलर हेलोजन  लगाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। 

      प्रदर्शनी में बताया गया कि रैन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर रूफ टॉप वाटर मैंनेजमेंट और हाईटेक सिक्योरिटी मैनेजमेंट पर आधारित उपकरणों को भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शामिल किया जाना प्रस्तावित है।  इस प्रकार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर लगभग 84 योजनाओं पर क्रियान्वयन हेतु कार्य किया जा रहा है।  गंदे पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड टनल बनाए जाने तथा एसटीपी और एसपीएस प्लान्ट भी कमेड़ और सुरासा पर लगाये जाने की योजना है।  स्मार्ट सिटी में मॉनिटरिंग हेतु विभिन्न आधुनिक सेंसर व गेजेट्स भी लगाये जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।  इस अवसर पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, श्री दिवाकर नातू एवं अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।  बताया गया कि श्रावण मास में निकाली जाने वाली सवारी में हाईटेक तरीके से भीड़ प्रबंधन हेतु अत्याधुनिक उपकरण भी लगाए जाना प्रस्तावित है।  इस दौरान सीईओ स्मार्ट सिटी श्री अवधेश शर्मा, सीईओ यूडीए श्री अभिषेक दुबे एवं अन्य अधिकारिगण मौजूद थे। आने वाली जनता से उज्जैन को स्मार्ट सिटी बनाने में उनके विचार भी फीडबैक के तौर पर नोटिस बोर्ड पर लिए गये।           

Leave a reply