निर्माण कार्य की राशि में गड़बड़ी करने वालों को नोटिस जारी
Ujjain @ मनरेगा से जुड़े निर्माण कार्य की राशि में गड़बड़ी करने वाले एक पूर्व सरपंच व दो पूर्व सचिव सहित पांच लोगों को जिला पंचायत सीईओ संदीप जीआर ने वसूली के लिए पत्र जारी किए हैं।
इस कार्रवाई के दायरे में जनपद पंचायत खाचरौद की ग्राम पंचायत उमरना के पूर्व सरपंच रमेश मकवाना, पूर्व सचिव कृष्णा शर्मा, जीवन बामनिया, सहायक सचिव व इंजीनियर आए हैं। इनसे योजना की 1,18,521 रुपए वसूलना तय हुआ है। सीईओ द्वारा संबंधितों को जारी चेतावनी पत्र में उल्लेख है कि उनमें से हर व्यक्ति अलग-अलग 23704 रुपए जमा कर 27 जून तक रसीद मेरे समक्ष प्रस्तुत करें। माना जा रहा है कि इस तिथि पर राशि जमा नहीं होने पर संबंधित सख्त कार्रवाई के दायरे में भी आ सकते हैं।