मालवा माच महोत्सव में दो दिन कलाकार देंगे प्रस्तुति
उज्जैन @ मालवा की माच परंपरा एक बार फिर कालिदास अकादमी के आंगन में नजर आएगी। आगामी 26 व 27 जून को अकादमी में मालवा माच महोत्सव होगा। जिसमें उज्जैन के अलावा गौतमपुरा, सांवेर और चिकली के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। माच महोत्सव अंतर्गत अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में शाम 6.30 बजे से प्रस्तुतियां होंगी। 26 जून को हिंदू विश्राम माच मंडल, मेंडकवास गौतमपुरा के कलाकार गुरु बाल मुकुंदजी द्वारा लिखित माच सेठ-सेठानी की प्रस्तुति देंगे। इसी दिन मां ब्रह्राणी लोक कला माच मंडल चिकली के कलाकार गुरु सिद्धेश्वर सेन द्वारा लिखित माच राजा भर्तृहरि की प्रस्तुति देंगे। 27 जून को अंबिका माच मंडल तराना, सांवेर के कलाकार माच ढोला मारुनी और युवा माली माच मंडल मालीपुरा उज्जैन के कलाकार माच महाकवि कालिदास की प्रस्तुति देंगे।