पहले चरण में 6 हजार से अधिक सीटें, लेकिन 624 ने लिया प्रवेश
Ujjain @ दो दिन के इंतजार के बाद स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के पहले चरण के सीट की सूची घोषित की। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पीजी की सीट आवंटन की सूची 22 जून को जारी की जानी थी। तीन दिन की देरी से सूची जारी करने के बाद भी पीजी की प्रवेश प्रक्रिया में फीस जमा की तारीख में विभाग द्वारा कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पह़ले यूजी में पहले चरण की सीट आवंटन की सूची भी दो दिन की देरी से आई थी। उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी में फीस जमा की तारीख 22 से बढ़ाकर 28 जून करने के निर्देश जारी किए। जिले में पीजी पाठ्यक्रमों में 6 हजार से अधिक सीटें हैं और सिर्फ 624 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश के लिए आवेदन दिया है।