बोहरा समाज की ईद आज, नमाज के बाद दी एक-दूसरे को बधाई
Ujjain @ बोहरा समाज ने आज रविवार को ईद उल फितर मनाया। सुबह 5.15 बजे मुख्य ईद की नमाज हुई। कादरी मस्जिद में नमाज अदा कराई गई। इसी के साथ शहर की सभी 27 मस्जिदों में नमाज हुई। वहीं मुस्लिम समाज की ईद को लेकर अभी दिन तय नहीं हुआ है। शहर काजी मौलवी खलीकुर्रेहमान के अनुसार अगर चांद उन्तीसवां दिखाई देता है तो इदुल फितर सोमवार को मनाई जाएगी। चांद नहीं दिखाई देता है तो इदुल फितर मंगलवार को होगी। ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 8.15 बजे अदा की जाएगी। दीगर मस्जिदों में नमाज का समय इस तरह रहेगा।