वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पं. विद्याधरजी त्रिवेदी राजगुरु आमवाला पंडा का देहावसान
अंतिम यात्रा आज प्रातः 10 बजे निकलेगी
उज्जैन। वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पं. विध्याधरजी त्रिवेदी राजगुरु आमवाला
पंडा का 24.6.2017 को सांय 6.45 बजे देहावसान हो गया है।
आप पं. दिनेश त्रिवेदी, पं. नरेश त्रिवेदी, पं. राजेश त्रिवेदी, पं.
भुपेश त्रिवेदी के पिताजी व पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी के ससुर
थे। आपकी अन्तिम यात्रा आज दिनांक 25.07.2017 को प्रातः 10 बजे स्व निवास
सिद्धनाथ घाट भेरवगढ़ से निकलेगी।