प्रभु प्रेमी संघ का मासिक सत्संग आज
उज्जैन। प्रभु प्रेमी संघ का मासिक सत्संग आज रविवार को शाम 5 से 7 बजे तक आगर रोड़ स्थित दाल मिली के पीछे पुष्पांजलि नगर में अजय भावसार के निवास 83/1 पर होगा।
संयोजक गोपाल भावसार ने बताया कि सत्संग में गुरूचरण पादुका पूजन, श्री हनुमान चालीसा पाठ, सामूहिक ओम मंत्र जाप, गायत्री मंत्र जाप, महामृत्युंजय मंत्र जाप के पश्चात महाआरती होगी। अजय पांडे, विश्वेश माथुर, संजय श्रीवास्तव, हेमा केसरिया, गणेश राय आदि ने सत्संग में भाग लेने की अपील धर्मप्रेमीजनों से की है।