top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन मंडी से बिका एक रेक प्याज

उज्जैन मंडी से बिका एक रेक प्याज


 

उज्जैन। कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा खरीदे गए प्याज की नीलामी शनिवार से प्रारंभ हुई। जिसमें पहले दिन ही प्याज का 1 रेक लगभग 25 से 30 हजार क्विंटल नीलामी में 220 रुपए क्विंटल के भाव से बिका। 

मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार शनिवार दोपहर कलेक्टर संकेत भोंडवे के निवास पर उज्जैन, इंदौर सहित आसपास के व्यापारियों की बैठक रखी गई थी जिसमें कलेक्टर द्वारा व्यापारियों से मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए प्याज को ज्यादा से ज्यादा कीमत में खरीदकर प्रदेश से बाहर बेचने का आव्हान किया था ताकि बारिश या अन्य स्थिति में सरकार को नुकसान न हो और प्याज सड़ने से बचाई जा सके। इसी कड़ी में शासन के निर्देशानुसार मंडी में कलेक्टर संकेत भोंडवे, अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे, जिला विपणन अधिकारी राकेश हेडवे, आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक दिलीप सक्सेना, तहसीलदार मूलचंद जूनवाल, मार्केटिंग अध्यक्ष आनंदीलाल जैन, प्रबंधक गजराजसिंह पंवार की मौजूदगी में थोक सब्जी मंडी व्यापारियों द्वारा नीलामी में भाग लेकर 220 रूपये प्रति क्विंटल में प्रदीप ट्रेडर्स द्वारा प्याज खरीदा गया। बोरमुंडला के अनुसार नीलामी की यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी। नीलामी के दौरान मंडी सचिव ओ.पी.शर्मा, प्रभारी प्रवीण चैहान, नीलाम कर्ता कैलाश चैबे उपस्थित थे। 

ट्रेन से जाएगी प्याज

बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार अभी शासन द्वारा अभी ट्रक से प्याज की आवाजाही पर प्रतिबंध है इसलिए ट्रेन द्वारा रेक से इस माल को व्यापारी ले जा सकेंगे। जिसमें जिला प्रशासन व्यापारियों की मदद करेगा। एक-दो दिन में रेक उपलब्ध हो जाएगी जिससे व्यापारी मंडी से खरीदा हुआ प्याज प्रदेश से बाहर बेचने हेतु ले जा सकेंगे। 

Leave a reply