ब्लाॅक कांग्रेस की नियुक्तियां पूर्णतः विधिवत
उज्जैन। प्रदेश कांग्रेस द्वारा विगत दिनों की गई ब्लाॅक कांग्रेस की नियुक्तियां पूर्णतः विधिवत तरीके से हाईकमान की सहमति एवं पारदर्शी ढंग से हुई है।
ब्लाॅक अध्यक्ष जितेन्द्र तिलकर के अनुसार इस संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यादव अरूण यादव के निर्देश पर जिन ब्लाॅकों में निष्क्रिय ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष थे उनके स्थान पर सक्रिय कांग्रेसजनों को ब्लाॅक अध्यक्ष बनाया गया है। द्विवेदी ने कहा कि कुछ समाचार पत्रों में ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर भ्रामक समाचार प्रकाशित हो रहे है जो पूर्णतः असत्य है।