10 दिवसीय सैन्य एवं साहसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
उज्जैन। 10 म.प्र. बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ। 10 दिवसीय शिविर में उज्जैन, ब्यावरा, नीमच, शाजापुर, देवास जिलों से आये एनसीसी कैडेट्स ने सैन्य प्रशिक्षण के अतिरिक्त योग और साहसिक प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। समापन अवसर पर कैडेट्स को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया।
कैम्प एडजुटेण्ड कैप्टन डाॅ. मोहन निमोले के अनुसार कैम्प समापन समारोह के मुख्य अतिथि आलोक वशिष्ठ ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कैम्प कमांडेंट कर्नल सुखवीरसिंह के निर्देशन में एमआईटी परिसर स्थित आलोक इंटरनेशनल स्कूल में संचालित शिविर के समापन अवसर पर उन्होंने कैम्प के सुचारू संचालन के लिए कैडेट्स एएनओ, प्रशिक्षण स्टाफ, जिला चिकित्सालय, नगर पालिका निगम, पीएचई, आलोक इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन तथा कैम्प को सफल बनाने में भूमिका निभाने वाले सभी व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ड्रिल, फायरिंग, लाइन एरिया, क्रास कंट्री तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें एकल एवं समूह गायन, एकल तथा समूह नृत्य, योग, कराटे आदि प्रतियोगिताओं के साथ क्वार्टर गार्ड माउंटिंग तथा कैम्प गतिविधियों के संचालन में सहयोग करने वाले विभिन्न कैडेट्स को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण में सूबेदार मेजर जसविंदर सिंह, फस्र्ट अफसर विक्रमसिंह परमार, फस्र्ट अफसर हेमंत तेलंग ने सहयोग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ले. कनिया मेड़ा, अर्पण भारद्वाज, ले. प्रभाकर मिश्र, ले. सरोज रत्नाकर, थर्ड अफसर किरण शर्मा, थर्ड अफसर शशांक मंडलेकर, थर्ड अफसर शिवलाल बागरी सहित एनसीसी बटालियन का पीआई स्टाफ आदि उपस्थित थे।
केडेट्स को संबोधित करते हुए आलोक वशिष्ठ ने कहा कि इस प्रकार के कैम्प देश में उपस्थित वर्तमान विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए भावी नागरिकों को तैयार करते हैं। प्रशिक्षित नागरिक अपने देश को सही दिशा देने के साथ-साथ विश्व मंच पर भी अपनी योग्यताओं का उपयोग मानव हित में करने के लिए तत्पर होते हैं। उन्होंने कैडेट्स का आव्हान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करें और अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें।