top header advertisement
Home - उज्जैन << बालसभा में समझाया सही संगत से जीवन में रंग बदलने का उपाय

बालसभा में समझाया सही संगत से जीवन में रंग बदलने का उपाय


छात्र-छात्राओं को दिलाई सदा समय पर कर्तव्य निर्वहन करने की शपथ

उज्जैन। कुष्टधाम एवं पिछड़ी बस्ती हामूखेड़ी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बालसभा के माध्यम से सही संगत से जीवन की रंगत बदलने हेतु संस्कार शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्र छात्राओं को सदा समय पर कर्तव्य निर्वहन की शपथ भी दिलवाई गयी। इस अवसर पर विभिन्न गतिविथियों में सराहनीय सहभागिता करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

संस्था प्रधान पं. प्रबोध पंड्या के अनुसार शाला में बालसभा में सही संगत से जीवन की रंगत बदलने के लिए प्रेरक प्रसंग वर्णन एवं पौराणिक कथाओं के माध्यम से भारतीय संस्कार शिक्षण की श्रृंखला में यह प्रयास ‘बाल संस्कार प्रकल्प’ द्वारा संस्कार शिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को रश्मि शर्मा ने बच्चों को संस्कार शिक्षा दी। रश्मि शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में प्रकृति संरक्षण कर संस्कृति की ओर बढना हमारा कर्तव्य है। प्रकृती एवं पर्यावरण के प्रति मानव द्वारा कृतज्ञता ज्ञापित करना परम कर्तव्य होना चाहिये। क्योंकि यही पृथ्वी हमारा और हमारे पूरे संसार को पर्यावरण संपदा से मातृ स्वरूप में पालन करती है। स्कूल चलें हम कार्यक्रम अंतर्गत छात्र सुरेश कुमार की अध्यक्षता में बालसभा संपन्न हुई। शाला की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी वरिष्ठ शिक्षिका संगीता सिंह द्वारा दी गयी। स्वस्तीवाचन सुमाषित प्रिती व्यास ने किया। संचालन पं. प्रबोध पंड्या ने किया, सहयोग प्रकाश शर्मा का रहा। आभार अध्यापिका प्रतिज्ञा तिवारी ने माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं एवं पालको द्वारा सहभागिता की गयी।

Leave a reply