केन्द्रीय मंत्री ने निर्माणाधीन कृत्रिम अंग निर्माण इकाई का निरीक्षण किया
उज्जैन | केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने आज देवास रोड पर एलिम्को की निर्माणाधीन कृत्रिम अंग इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्पूर्ण परिसर में घूमकर किये जा रहे निर्माण का अवलोकन किया। केन्द्रीय मंत्री ने हिदायत दी है कि कृत्रिम अंग इकाई का निर्माण समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण किया जाये। एलिम्को के अधिकारियों ने बताया कि यह इकाई दिसम्बर माह तक पूर्ण हो जायेगी। निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री सतीश मालवीय एवं श्री श्याम बंसल सहित एलिम्को के अधिकारीगण मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि देवास रोड पर शिवांश सिटी के पास 4.4 एकड़ क्षेत्र में 13 करोड़ रूपये की लागत से एलिम्को की कृत्रिम अंग निर्माण इकाई का निर्माण कार्य जारी है। अब तक बाउंड्री वाल बन चुकी है एवं विभिन्न भवनों के फाउंडेशन तैयार हो चुके हैं। इस इकाई में दिव्यांगों के लिये ट्रायसायकल, कृत्रिम हाथ व पैरों का निर्माण किया जायेगा।