top header advertisement
Home - उज्जैन << प्याज की नीलामी हुई

प्याज की नीलामी हुई


 

उज्जैन | उज्जैन जिले का प्याज दूसरे राज्यों में भेजा जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा चिमनगंज मंडी में शनिवार शाम को प्याज की नीलामी की गई। नीलामी की बोली 200 रूपये प्रति क्विंटल से शुरू की गई तथा स्थानीय प्रदीप ट्रेडर्स द्वारा 220 रूपये प्रति क्विंटल की अन्तिम बोली लगाई गई।
नीलामी में प्रदीप ट्रेडर्स, जिसकी बोली अन्तिम रही, ने बताया कि वे एक रैक प्याज बिहार के मोतीहारी भेजेंगे। इस दौरान कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। बताया गया कि प्याज की नीलामी के लिये जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों से पूर्व में सम्पर्क किया गया और रैक के माध्यम से अगले 02-03 दिनों में उज्जैन का प्याज दूसरे राज्यों में भेजा जायेगा। नीलामी की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
    नीलामी के पश्चात कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंडी में 03-04 शेड भविष्य के लिये और बनाये जायें। कलेक्टर ने कहा कि पूरे प्रदेश में उज्जैन प्याज की सबसे बड़ी मंडी है। इसका विकास नासिक की मंडी जैसा किया जाये। बताया गया कि लगभग 70 से 80 प्रतिशत प्याज का परिवहन किया जा चुका है। शेष परिवहन भी आने वाले दिनों में शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा।

Leave a reply