जी.एस.टी. पर कार्यशाला आयोजित
उज्जैन | जिले के कॉमन सर्विस सेन्टर संचालको के लिये जी.एस.टी. पर एक दिवसीय कार्यशाला बृहस्पति भवन के सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित की गई। कार्यशाला मे जिले के 143 कॉमन सर्विस सेन्टर संचालको ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वाणिज्य कर अधिकारी श्री राघवेन्द्र जायसवाल एवं मास्टर ट्रेनर जी.एस.टी. श्री हरेन्द्र खत्री मौजूद थे। प्रशिक्षण के दौरान आई.टी.आई. प्राचार्य श्री सुनील ललावत एवं जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्रीमती बिंदु डोडिया राणावत, श्री बलराम एवं सी.एस.सी. जिला प्रबंधक गौरव नागर व सतीश राठौर उपस्थित रहे। कार्यशाला में जी.एस.टी. विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि सी.एस.सी. केन्द्रों के द्वारा भी जी.एस.टी. की सेवाएं प्रदान की जायेंगी।