top header advertisement
Home - उज्जैन << लोक कल्याण शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों का प्रबंधन हेतु नवीन वेबसाइट

लोक कल्याण शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों का प्रबंधन हेतु नवीन वेबसाइट


 

उज्जैन | लोक कल्याण शिविरों के दौरान प्राप्त आवेदन-पत्रों के प्रबंधन के लिये कम्प्यूटराईज्ड मॉनीटरिंग करने के उद्देश्य से एक नवीन वेबसाइट http://janakansha.mp.gov.in तैयार की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने जिले के समस्त कलेक्टरों को निर्देश जारी कर कहा है कि लोक कल्याण शिविर में प्राप्त आवेदनों को कम्प्यूटराईज्ड करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
   जारी परिपत्र के अनुसार पूर्व में लोक कल्याण शिविरों में प्राप्त आवेदनों को कम्प्यूटराईज्ड कराने की वेब साइट को निरस्त कर नवीन वेब साइट तैयार की गई है। लोक कल्याण शिविर के आयोजन के लिये कलेक्टर द्वारा जारी किये गये एक वर्ष का मासिक कैलेण्डर, जिसमें शिविर आयोजित करने की प्रस्तावित तिथि, समय एवं स्थान का उल्लेख होगा, को कलेक्टर के निर्देश पर एनआईसी अधिकारी द्वारा मास्टर में दर्ज किया जायेगा। साथ ही प्रत्येक शिविर के लिये शिविर का प्रभारी अधिकारी भी कलेक्टर द्वारा नियुक्त किया जायेगा। मास्टर तैयार करने के उपरान्त कलेक्टर द्वारा प्रस्तावित तिथियों में आयोजित लोक कल्याण शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की जानकारी दर्ज की जायेगी।
   वेब साइट की इंट्री ब्लॉकों में आम जनता से प्राप्त आवेदनों की जानकारी दर्ज की जाकर आवेदनों पर कार्यवाही के लिये आवेदन सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को भेजे जायेंगे। सम्बन्धित अधिकारी एक माह की समय-सीमा में प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए वेब साइट में दर्ज करेंगे। दर्ज जानकारी की मॉनीटरिंग सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर की जायेगी। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने यह भी निर्देश दिये हैं कि जिले में पूर्व वर्षों में आयोजित लोक कल्याण शिविरों से प्राप्त आवेदनों और उन पर की गई कार्यवाही की जानकारी उक्त नवीन वेबसाइट के माध्यम से कम्प्यूटराईज्ड करना भी सुनिश्चित करें।

Leave a reply