शनिश्चरी अमावस्या पर दिखा सिंहस्थ-सा नजारा
उज्जैन | शनिश्चरी अमावस्या पर शनि मन्दिर के त्रिवेणी घाट पर जब श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे थे, तब घाट पर विगत सिंहस्थ महापर्व सा नजारा दिखाई दिया। प्रशासन द्वारा भी चाक-चौबन्द व्यवस्थाएं इस अवसर पर की गई। पीएचई द्वारा अलग-अलग स्थानों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आने वाले श्रद्धालुओं के लिये की गई थी। शनि मन्दिर में दर्शन और स्नान के लिये प्रशासन द्वारा अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गई। दर्शन के लिये श्रद्धालुओं को थोड़ी-थोड़ी देर में छोड़ा जा रहा था, ताकि एक जगह पर भीड़ इकट्ठी न हो। उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा जूता स्टेण्ड की व्यवस्था की गई।
भीड़ नियंत्रण के लिये प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर बैरिकेट्स लगाये गये। इसके अलावा पूछताछ और खोयापाया केन्द्र भी बनाये गये थे। जिन श्रद्धालुओं के परिजन भीड़ के कारण खो गये थे, उन्हें लाऊड स्पीकर के माध्यम से उनके परिजनों से मिलाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई। स्नान घाटों पर जिला होमगार्ड द्वारा बैरिकेट्स, हवा के ट्यूब और तैराक दल तैनात किये गये थे। पूरे परिसर में जगह-जगह बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मन्दिर और स्नान घाट पर जाने के लिये साईन बोर्ड व बैनर लगाये गये थे। शासकीय आयुष चिकित्सालय द्वारा इस दौरान नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर लगाया गया। आयुर्वेद अधिकारी डॉ.प्रवीण अग्रवाल ने जानकारी दी कि शिविर में श्रद्धालुओं को होने वाली छोटी-मोटी स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी जैसे- अपच, उल्टी, दस्त, चक्कर आना और घबराहट होने पर बचाव के लिये नि:शुल्क चिकित्सा व औषधियां उपलब्ध कराई गई।
नगर पालिक निगम द्वारा फायर ब्रिगेड और चलित शौचालय की व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये की गई। जिला चिकित्सालय द्वारा एम्बुलेंस और प्राथमिक सेवाएं श्रद्धालुओं के लिये उपलब्ध कराई गई। नि:शुल्क दवाईयों का वितरण भी इस दौरान किया गया। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा बैंक ऑफ इण्डिया के माध्यम से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये दान देने हेतु कैशलेस सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। मन्दिर परिसर में बनाये गये कंट्रोल रूम में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। श्रद्धालुओं द्वारा भी व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया।