महाविद्यालयों में अब ऑनलाइन फीस 28 जून तक जमा होगी
उज्जैन | उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय में स्नातक कक्षा के लिये ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के प्रथम चरण की काउंसलिंग फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून को संशोधित करते हुए 28 जून कर दी गयी है।
प्रथम चरण की काउंसलिंग में जिन विद्यार्थियों को महाविद्यालयों का आवंटन किया गया है, वे अपनी सुविधानुसार 28 जून तक नियमानुसार फीस जमा कर सकते हैं।
विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि 20 जून को प्रवेश हेतु जारी महाविद्यालयों की आवंटन सूची एवं अलॉटमेंट लेटर 28 जून तक वैध रहेंगे। जो भी छात्र 28 जून तक फीस जमा करेंगे, उन्हें प्रवेश दिया जायेगा। फीस जमा करने के लिये विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन भुगतान की सुचारू सुविधा उपलब्ध है।