top header advertisement
Home - उज्जैन << वृक्षारोपण अभियान में मदरसे भी होंगे शामिल, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने की अपील

वृक्षारोपण अभियान में मदरसे भी होंगे शामिल, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने की अपील



उज्जैन | मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सैय्यद इमादउद्दीन ने प्रदेश में दो जुलाई को वृक्षारोपण अभियान में मदरसों से शामिल होने की अपील की है। मदरसा बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि मदरसों के आस-पास खुले क्षेत्र में विद्यार्थियों द्वारा और जन-भागीदारी से सघन वृक्षारोपण किया जाये। 
    मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत 7401 मदरसे संचालित किये जा रहे हैं। इनमें 1254 प्राथमिक और 1281 माध्यमिक-स्तर के मान्यता प्राप्त मदरसे हैं। इन मदरसों में करीब 2 लाख 30 हजार छात्र-छात्राएँ  उर्दू शिक्षा के साथ अन्य विषय में तालीम प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a reply