देवास में सिंगापुर के कौशल विकास संस्थान और इंडस्ट्री प्रतिनिधियों के बीच चर्चा
उज्जैन | देवास में कौशल विकास पर इण्डस्ट्री एवं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजूकेशन सर्विसेस सिंगापुर के प्रतिनिधि मण्डल के बीच चर्चा का आयोजन किया गया। एशियन डेव्हलपमेन्ट बैंक तथा सिंगापुर के कौशल विकास संस्थान के प्रतिनिधि चर्चा में उपस्थित थे। चर्चा के बाद प्रतिनिधि मंडल ने देवास में औद्यौगिक ईकाइयों को देखा तथा मगध ऑटोसिस सेंटर फॉर रिसर्च एण्ड टेक्नोलॉजी (एम.ए.सी.आर.टी.) का अवलोकन भी किया। आई.टी.ई.ई.सिंगापुर एवं ए.डी.वी. के प्रतिनिधियों एवं कौशल विकास के अधिकारियों की दो अलग-अलग टीमों द्वारा कमिन्स टर्बो टेक्नोलॉजी लिमिटेड देवास एवं आयशर वाल्वो लिमिटेड देवास का भ्रमण किया गया।
तकनीकी शिक्षा एवं कौशाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी ने प्रतिनिधियों को देवास में उच्च गुणवत्ता वाले आई.टी.आई. की स्थापना की संभावना से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भोपाल में 600 एकड़ में एक मेगा आई.टी.आई. पार्क की स्थापना की जा रही है। एशियन डेव्हलपमेंट बैंक इस मेगा पार्क को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।