जगन्नाथ रथ यात्रा के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती
उज्जैन | इस्कॉन समूह द्वारा भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 25 जून को दोपहर एक बजे बुधवारिया निकास चौराहा से प्रारम्भ होगी। यहां से रथयात्रा कण्ठाल, नईसड़क, फव्वारा चौक, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा माता चौराहा, फ्रीगंज ओवरब्रिज, टॉवर चौक, तीन बत्ती चौराहा, सिंधी कॉलोनी से होते हुए शास्त्री नगर पहुंचेगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे खाती समाज द्वारा भगवान जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जायेगी, जिसका मार्ग कार्तिक चौक, जगदीश मन्दिर, मोढ़ धर्मशाला, दानीगेट, ढाबा रोड, कमरी मार्ग, तेलीवाड़ा, कण्ठाल, सतीगेट, बड़ा गोपाल मन्दिर, गुदरी चौराहा, पानदरिबा होगा।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा रथयात्रा आयोजनों के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती स्थलवार की गई है। रथयात्रा 3 जुलाई को दोपहर 3 बजे शास्त्री नगर से प्रारम्भ होकर सिंधी कॉलोनी तिराहा, सांवेर रोड नानाखेड़ा, काला पत्थर, बसन्त विहार कॉलोनी, सर्किट हाऊस देवास रोड, इस्कॉन तिराहे से इस्कॉन मन्दिर पहुंचेगी। इस्कॉन रथयात्रा के लिये 25 जून को कण्ठाल, नईसड़क, फव्वारा चौक, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा माता चौराहा स्थलों पर अपर तहसीलदार श्री संजय शर्मा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री ओमप्रकाश बेड़ा तैनात किये गये हैं। इसी प्रकार फ्रीगंज ओवरब्रिज, टॉवर चौक, तीन बत्ती चौराहा, सिंधी कॉलोनी, शास्त्री नगर स्थलों के लिये नायब तहसीलदार श्री आलोक चौरे, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रभुलाल वर्मा की तैनाती की गई है।
खाती समाज की रथयात्रा के लिये कार्तिक चौक, जगदीश मन्दिर, मोढ़ धर्मशाला, दानीगेट, ढाबा रोड स्थलों पर नायब तहसीलदार श्री शेखर चौधरी तथा अधीक्षक भू-अभिलेख श्री बीएल खराड़ी की तैनाती की गई है। इसी प्रकार कमरी मार्ग, तेलीवाड़ा, कण्ठाल, सतीगेट, बड़ा गोपाल मन्दिर, गुदरी चौराहा, पानदरिबा स्थलों के लिये नायब तहसीलदार श्री मूलचन्द जूनवाल तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री तेजराम राठौर की तैनाती की गई है।
इस्कॉन रथयात्रा वापसी के तहत शास्त्री नगर, सिंधी कॉलोनी तिराहा, सांवेर रोड नानाखेड़ा, काला पत्थर, बसन्त विहार कॉलोनी, सर्किट हाऊस देवास रोड, इस्कॉन तिराहा, इस्कॉन मन्दिर स्थलों पर अपर तहसीलदार श्रीमती मीना पाल, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल शर्मा 3 जुलाई की तिथि में तैनात किये गये हैं। ये मजिस्ट्रेट उनके निर्धारित क्षेत्र से यात्रा आगे बढ़ने पर साथ-साथ समापन स्थल तक जायेंगे। कर्त्तव्य के दौरान एसडीएम उज्जैन के सतत सम्पर्क में रहेंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी एसडीएम उज्जैन श्री क्षितिज शर्मा बनाये गये हैं।