बैंक खाते से आधार एवं मोबाइल नम्बर जोड़ें
उज्जैन | डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने के लिये सभी खाताधारकों को कहा गया है कि वे अपना मोबाइल और आधार नम्बर बैंक खाते से जुड़वायें। आधार नम्बर जुड़वाने से फोन के माध्यम से फण्ड ट्रांसफर व बैलेंस इंक्वायरी की जा सकती है, मिनी स्टेटमेंट कहीं पर भी देखे जा सकते हैं। यह सुविधा 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। मोबाइल नम्बर खाते से जोड़ने पर स्मार्टफोन धारक को BHIM एप के माध्यम से विभिन्न बैंकिंग सुविधाएं घर बैठे प्राप्त हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये www.meity.gov.in, www.uidai.gov.in अथवा npci.org.in का विजिट किया जा सकता है।
कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा
कैशलेस व्यवहार को बढ़ावा देने के लिये भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विभिन्न विभागों को दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इन दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिये कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इण्डिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, नगर निगम आयुक्त एवं सभी विभागों को सूचना-पत्र जारी किया गया है। कैशलेस व्यवहार को बढ़ावा देने के लिये भारत सरकार द्वारा भीम एप, आधार पे तथा डेबिट कार्ड्स का उपयोग अधिक से अधिक करते हुए नेशनल डिजिटल पेमेंट मिशन को लागू किया गया है।