जिले में मुख्यमंत्री कौशल एवं कौशल्या योजना में अब तक 15 हजार 950 पंजीयन हुए 113 प्रतिशत लक्ष्य हासिल
उज्जैन | मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन एवं कौशल्या योजना अन्तर्गत युवक एवं युवतियों का पंजीयन कार्य किया जा रहा है। जिले में अब तक विभिन्न केन्द्रों पर 15 हजार 950 पंजीयन हो चुके हैं। जिले के लिये राज्य शासन द्वारा 14 हजार 579 पंजीयन का लक्ष्य दिया गया था। इसका 113 प्रतिशत हासिल कर लिया गया है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने पंजीयन कार्य जारी रखते हुए 25 हजार युवक-युवतियों का पंजीयन करने के निर्देश विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिये हैं।
आईटीआई के प्राचार्य श्री सुनील ललावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन लगभग एक हजार से 1300 पंजीयन किये जा रहे हैं। इनमें विभिन्न विकास खण्डों में 9542 पंजीयन, स्थानीय नगरीय निकायों में 6408 पंजीयन किये गये हैं। पंजीकृत किये गये कुल व्यक्तियों में 8516 पुरूष एवं 7434 महिलाओं का पंजीयन कौशल संवर्द्धन के लिये किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न जनपदों एवं नगर परिषदों में कौशल पंजीयन मेले आयोजित किये गये एवं निरन्तर महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद एवं नगरीय निकायों द्वारा ली जा रही रूचि के कारण पंजीयन का लक्ष्य जिले द्वारा हासिल कर लिया गया है। प्रदेश में उज्जैन जिला सातवे नम्बर पर है, जहां बड़ी संख्या में पंजीयन करवाया गया है।
मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन एवं कौशल्या योजना के अन्तर्गत औपचारिक शिक्षा प्रणाली को छोड़ चुके युवक एवं युवतियां जो अपने अनौपचारिक कौशल का प्रमाणीकरण करवाना चाहते हैं और अपने कौशल को बढ़ाकर स्व-रोजगार करना चाहते हैं, को प्राथमिकता दी जायेगी।
युवक-युवतियों को परिधान एवं गृह सज्जा, आटोमोबाइल्स, केपिटल गुड्स, वुडवर्क, टेक्नीशियन, निर्माण, घरेलू काम-काज, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, कृषि, ग्रीन जॉब, प्लंबर, फूड प्रोसेसिंग, रिटेल, आई.टी. सुरक्षा, टेलीकॉम, टूरिज्म एण्ड हास्पिटेलिटी एवं वित्त सेवा से संबंधित प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा। नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के आधार पर कौशल दक्षता के स्तर निर्धारित किए गए हैं। ऐसे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किये जायेंगे, जिनके लिए रोजगार देने वाले सुनिश्चित रोजगार देने के लिए अनुबंध करेंगे। विस्तृत जानकारी के लिये प्राचार्य आईटीआई से सम्पर्क किया जा सकता है।