top header advertisement
Home - उज्जैन << रेलवे जीएम ने लोको पायलेट और सहायक को किया निलंबित

रेलवे जीएम ने लोको पायलेट और सहायक को किया निलंबित


Ujjain @ गुरुवार-शुक्रवार की रात  उज्जैन में बड़ा हादसा टल गया। यहां रेलवे स्टेशन से 500 मीटर दूर प्याज से भरी मालगाड़ी को रेड सिग्नल दिखाया लेकिन वह नहीं रुकी। उसी दिशा में साथ चल रही 1500 यात्रियों से भरी ट्रेन से रगड़ मारते हुए निकल गई। दोनों ट्रैक के बीच जगह कम होने से रगड़ हुई। एक कोच के दरवाजे का हत्था टूट गया। पश्चिम रेलवे जीएम ने इसे गंभीरता से लिया है। मालगाड़ी के लोको पायलेट और सहायक को तत्काल निलंबित कर उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है। 

Leave a reply