एसबीआई द्वारा माधव काॅलेज को वाॅटर कूलर भेंट
उज्जैन। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं ठंडा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्टेट बैंक आॅफ इंडिया माधव काॅलेज शाखा द्वारा वाॅटर कूलर भेंट किया गया।
वाॅटर कूलर का शुभारंभ स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश चैरे द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक पंकज जैन, अजीत पोखर, योगेश चैहान, निलेश चैरसिया, प्रबंधक दिलीप चैहान एवं माधव काॅलेज की शाखा प्रबंधक रंजना जैन उपास्थित थे। अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. बी.एस. मक्कड़ ने की। इस अवसर पर माधव काॅलेज के डाॅ. एस.सी. मूणत, डाॅ. महेन्द्र जैन, डाॅ. जफर मेहमूद, अनुभव प्रधान सीए आदि उपस्थित थे।