भस्मारती में जाते समय बाबा बमबमनाथ पर फैंके पत्थर
उज्जैन। महाकाल मंदिर में भस्मार्ती में जाने के दौरान 22-23 जून की मध्यरात्रि में बाबा बमबमनाथ पर असामाजिक तत्वों ने पत्थर बरसाए। बाबा ने शनिवार को एसपी के समक्ष पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने बाबा को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है।
योगी बाबा बमबमनाथ ने बताया कि 22 जून को रात्रि 1 बजे के लगभग अपने स्थान से पैदल महाकाल मंदिर की ओर जा रहे थे तब रास्ते में सिध्सेन मार्ग (रामघाट मार्ग) मौलाना दरगाह के पीछे से कुछ अज्ञात लोग जो सिर पर मुस्लिम टोपी लगाए हुए थे ने मुझ पर पत्थर फैंकने शुरू कर दिये। बमबमनाथ के अनुसार 13 वर्षों से वे चक्रतीर्थ से प्रतिदिन प्रातः कांगसी मोहल्ला, दानीगेट, मोड़ की धर्मशाला, रामघाट मार्ग होते हुए श्री महाकालेश्वर की भस्मारती में पैदल जाते हैं। एसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि आज मामूली घटना हुई है कल बड़ी हो सकती है। इसलिए उचित कार्रवाई करें।