top header advertisement
Home - उज्जैन << 100 तीर्थ यात्रियों का दल लौटा

100 तीर्थ यात्रियों का दल लौटा



यात्रा में हुई संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा-मीरा दीदी ‘मालवा की मीरा’ उपाधि से सम्मानित

उज्जैन। मीरा दीदी के सानिध्य में दो बसों में गया 100 तीर्थ यात्रियों का दल गंगौत्री, जमनोत्री, केदारनाथ एवं सभी तीर्थ स्थानों के दर्शन उपरांत शहर लौट आया। यात्रा के दौरान बद्रीनारायण में मीरा दीदी द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का श्रध्दालुओं को श्रवण कराया गया। स्वामी कमलेशानंद महाराज के अनुसार संपूर्ण यात्रा में भजन कीर्तन सतत चलते रहे। यात्रा के दौरान डाॅ. शरद गुप्ता होशंगाबाद, देवेन्द्र गुप्ता महाप्रभुजी की बैठक, आर.सी. यादव खाचरौद, दुर्गा तिवारी, उमा यादव, राधा सराठे भोपाल द्वारा मीरा दीदी को ‘मालवा की मीरा’ की उपाधि से सम्मानित कर शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

Leave a reply