top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु चयन स्पर्धा आज

राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु चयन स्पर्धा आज



उज्जैन। 7 से 9 जुलाई तक इंदौर में 41वीं सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर्स, महिला-पुरुष एमपी पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। उक्त राज्य स्तरीय स्पर्धा में उज्जैन के शक्ति उत्तोलको की सहभागिता हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन आज शनिवार को स्वस्थ संसार जिम में दोपहर 3 बजे से किया जा रहा है।
जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं सचिव शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बताया कि राज्य स्तरीय स्पर्धा में उज्जैन का 20 सदस्यीय महिला-पुरुष खिलाड़ियों का दल सहभागिता करेगा। शक्ति उत्तोलन की तीन विधाओं में डेड लिफ्ट, बेंच प्रेस एवं स्कवॉड के अंतर्गत पॉवर लिफ्टर जोर आजमाईश करेंगे। चयन स्पर्धा के संयोजक पूर्व मिस्टर इंडिया जिंतेंद्रसिंह कुशवाह है। चयन समिति के सदस्य गजेंद्र मेहता, मुजफ्फर हुसेन, सुरेन्द्र मालवीय एवं भूपेंद्रसिंह बैस नियुक्त किये गये है।

Leave a reply