कल गिटार एवं वाद्ययंत्रों पर अपना हूनर दिखाएंगे शहर के कलाकार
उज्जैन। पिछले दो महीने से चल रहे गिटार एवं अन्य वाद्ययंत्रों के प्रशिक्षण के बाद कल 25 जून को शहर के नवीन कलाकारों द्वारा विक्रम कीर्ति मंदिर आॅडिटोरियम में संगीतमय प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा।
स्ट्रिंग्स गिटार एवं एम ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकायुक्त कमिश्नर प्रतीक सोनवलकर, लायंस क्लब इंटरनेशनल जोन चेयरपर्सन मीनल जोशी, एवं संगीतज्ञ उमेश भट्ट उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम शाम 7 बजे से प्रारंभ होकर रात 11 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।