top header advertisement
Home - उज्जैन << व्यक्तिगत श्रेणी के पुरस्कार हेतु आवेदन करने की आज अन्तिम तिथि, कलेक्टर ने बैठक ली

व्यक्तिगत श्रेणी के पुरस्कार हेतु आवेदन करने की आज अन्तिम तिथि, कलेक्टर ने बैठक ली


 

उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने वयोश्रेष्ठ सम्मान हेतु शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं की ओर से भेजी जाने वाली प्रविष्टियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली तथा निर्देश दिये कि जिले की श्रेष्ठ अशासकीय संस्थाओं के नामांकन पुरस्कार हेतु भेजे जायें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, अपर आयुक्त नगर निगम श्री विशालसिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास, उपायुक्त नगर निगम श्री योगेन्द्र पटेल, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री भविष्य खोबरागड़े सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता नईदिल्ली द्वारा वरिष्ठजन के हितों के लिये महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने वाले समाजसेवी, अशासकीय संस्थाओं को 13 श्रेणियों के अन्तर्गत वयोश्रेष्ठ सम्मान प्रदान किया जाना है। इस राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये 30 जून तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। वयोश्रेष्ठ सम्मान के लिये विभिन्न श्रेणियों में नामांकन हेतु प्रस्ताव 25 जून तक कलेक्टर की अनुशंसा सहित संचालनालय को भेजे जायेंगे। इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थाएं अपने आवेदन-पत्र 24 जून तक संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

वयोश्रेष्ठ सम्मान वरिष्ठ नागरिकों के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार योजना में कुल 13 श्रेणियां हैं। ये श्रेणियां इस प्रकार हैं- वृद्धावस्था के क्षेत्र में अनुसंधान हेतु सर्वश्रेष्ठ संस्था को पांच लाख रूपये का नगद व प्रशस्ति-पत्र, वरिष्ठ नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने तथा जागरूकता सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ संस्था को पांच लाख रूपये नगद व प्रशस्ति-पत्र, वरिष्ठ नागरिकों को सेवाएं तथा सुविधाएं प्रदान करने वाली जिला पंचायत को 10 लाख रूपये नगद व प्रशस्ति-पत्र, वरिष्ठ नागरिकों को सेवाएं तथा सुविधाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय को 10 लाख रूपये एवं प्रशस्ति-पत्र, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम-2007 के क्रियान्वयन तथा वरिष्ठ नागरिकों की सेवाएं एवं सुविधाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ राज्य को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रशस्ति-चिन्ह प्रदान किया जायेगा।

इसी तरह वरिष्ठ नागरिकों के कुशलक्षेम तथा कल्याण को प्रोत्साहित करने वाले सर्वश्रेष्ठ निजी क्षेत्र के संगठन को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रशस्ति-चिन्ह, वरिष्ठ नागरिकों के कुशलक्षेम तथा कल्याण को प्रोत्साहित करने वाले सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रशस्ति-चिन्ह प्रदान किया जायेगा।

विशेष श्रेणी पुरस्कार

इस वर्ग में शतवर्षीय पुरस्कार ऐसे ख्यातिप्राप्त व्यक्तियों को मिलेगा, जो 90 वर्ष से अधिक आयु के हैं और अभी तक शारीरिक रूप से सक्रिय रहकर स्वतंत्र और समाज को योगदान दे रहे हैं। इसमें ढाई लाख रूपये नगद व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रतिष्ठित माता पुरस्कार उस वरिष्ठ नागरिक महिला को दिया जायेगा, जिसने अत्यधिक विपत्तियों का सामना करते हुए अपने बच्चों का पालन-पोषण किया हो और उन्हें सफल बनाने में सहायता की हो। ऐसी महिलाओं को ढाई लाख रूपये नगद व प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा। आजीवन उपलब्धी पुरस्कार उस वरिष्ठ नागरिक को दिया जायेगा, जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक हो तथा जिसने समाज से महत्वपूर्ण योगदान विशेषकर वृद्धों के लिये दिया हो। इसमें ढाई लाख रूपये नगद और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। सृजनात्मक कला के लिये पुरस्कार उन राष्ट्रीय या अन्तर्राष्ट्रीय विजेताओं को दिया जायेगा, जिन्होंने साहित्य, रंगमंच, सिनेमा, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि में अपना योगदान दिया हो और जिन्होंने अपनी वृद्धावस्था में भी सक्रिय रूप से योगदान जारी रखा हो। इसमें ढाई लाख रूपये नगद और प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा। खेलकूद और साहसिक कार्य के लिये पुरस्कार पुरूष और महिला प्रत्येक के लिये एक-एक पुरस्कार उन वरिष्ठ नागरिकों को दिया जायेगा, जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय योगदान हासिल किया हो और जिनका खेलकूद में योगदान जारी हो। इस वर्ग में ढाई लाख रूपये का नगद पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा। शौर्य और बहादुरी पुरस्कार पुरूष और महिला के लिये एक-एक पुरस्कार उस वरिष्ठ नागरिक को दिया जायेगा, जिसने भयंकर खतरे का सामना करने में अनुकरणीय साहस दिखाया हो। इसमें ढाई लाख रूपये नगद व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। वयोश्रेष्ठ सम्मान योजना की विस्तृत जानकारी भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की वेब साइट www.socialjustice.nic.in पर उपलब्ध है। विस्तृत जानकारी सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग के दमदमा स्थित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a reply