ई-गवर्नेंस में उत्कृष्ट कार्य हेतु कलेक्टर को प्रमाण-पत्र
उज्जैन । ई-गवर्नेंस में पहल करने के लिए कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे को मध्य प्रदेश शासन द्वारा पुरस्कृत करते हुए उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। श्री संकेत भोंडवे ने वर्ष 2014-15 में सामाजिक न्याय विभाग के संचालक पद पर रहते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को ऑनलाइन करने के लिए विशेष पहल की थी। इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व करने के लिए श्री भोंडवे को पुरस्कृत किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा श्री भोंडवे को प्रमाण-पत्र जारी किया गया है।