शनिश्चरी अमावस्या की तैयारियां पूर्ण, यात्रियों को सुगम दर्शन होंगे एवं स्नान में सुविधा होगी
उज्जैन । चौबीस जून शनिवार को शनिश्चरी अमावस्या का पर्व है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शनि मंदिर स्थित शिप्रा घाट पर स्नान करेंगे। शनि मंदिर स्थित घाटों पर स्नान एवं मंदिर में दर्शन की व्यवस्था के लिए प्रशासन एवं पुलिस द्वारा चाक-चौबन्द बंदोबस्त किये गये हैं। घाटों पर होमगार्ड्स द्वारा लाईफ बोट्स एवं बर्मा ब्रिज लगाये गये हैं। घाटों पर बैरिकेटिंग की गई है, जिससे कि स्नान के दौरान श्रद्धालु गहरे पानी में न जायें।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर होमगार्ड के तैराकों की यूनीफार्म में तैनाती की गई है। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनि मंदिर पर पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य रक्षक दवाएं भण्डारित करते हुए अस्थाई डिस्पेंसरी का मन्दिर परिसर में निर्माण किया गया है। मेडिकल टीम मन्दिर पर तीन एंबुलेंस और पांच स्ट्रेचर के साथ तैनात रहेगी।
दानदाता कैशलैस दान कर सकेंगे
कलेक्टर के निर्देश पर शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर दानदाताओं के लिए कैशलेस दान की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बिजनेस करेस्पोन्डेंट और पीओएस मशीन लगाई गई है। दानदाता इन मशीनों पर क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के माध्यम से दान कर सकेंगे। नगर निगम द्वारा शनि मंदिर पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के लिये हाईमास्ट लगाये गये हैं। फायर ब्रिगेड की तैनाती एवं साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा के निर्देश अनुसार सुरक्षा के लिये बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। दर्शन व्यवस्था का संचालन बैरिकेट्स के माध्यम से किया जायेगा। वर्षा की स्थिति में शिप्रा नदी का लैवल मेंटेन करने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा टीम नियुक्त की गई है। साथ ही नगर निगम द्वारा एलईडी स्क्रीन लगाये गये हैं। जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार विद्युत मंडल द्वारा डबल सप्लाय व्यवस्था की गई है, साथ ही वर्षा होने पर करंट नहीं फैलने की पुख्ता तैयारी की गई है। अधिकारियों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था रुद्राक्ष होटल के पास की गई है। नगर निगम द्वारा अस्थाई शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाकर कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है।