top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

शासकीय कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न



उज्जैन | शासकीय कन्या महाविद्यालय उज्जैन की जनभागीदारी समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में महाविद्यालय परिसर तथा शैक्षणिक दृष्टि से कई जरूरत के कार्यों को हाथ में लिये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने महाविद्यालय के बजट में आवक तथा खर्च की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि छात्राओं की सुविधाओं के दृष्टिगत प्रत्येक जरूरी कार्य महाविद्यालय में कराया जायेगा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सुश्री शिवानी भारद्वाज, सदस्य श्री रमेश साबू, महाविद्यालय की प्राचार्य आदि उपस्थित थे।
   जनभागीदारी समिति की बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि महाविद्यालय में आधुनिक लेब तथा फर्नीचर के लिये शासन को प्रस्ताव भिजवाया जाये। जनभागीदारी योजना से 10 लाख रूपये स्थानीय स्तर से उपलब्ध करवाये जायेंगे। उन्होंने महाविद्यालय की एसबीआई में जमा सवा करोड़ रूपये से अधिक की राशि को अन्य बैंक में जमा कराने के निर्देश दिये। महाविद्यालय में रिक्त पदों की पूर्ति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने एक अर्द्धशासकीय पत्र विभाग के प्रमुख सचिव को भिजवाने के निर्देश दिये। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के इसी माह सेवा निवृत्ति होने के दृष्टिगत प्राचार्य के पद की पूर्ति हेतु भी पत्र भिजवाने के निर्देश दिये गये।
   महाविद्यालय परिसर में जल उपलब्धता की समीक्षा भी कलेक्टर द्वारा करते हुए निर्देशित किया गया कि जरूरत के अनुसार वाटर स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ाई जाये। एक इंची नल कनेक्शन के लिये उज्जैन नगर निगम को भी आवेदन करें। परिसर में प्रकाश क्षमता वृद्धि के लिये भी अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा एक महिला जिम भी कॉलेज परिसर में प्रारम्भ किया जायेगा। इसके लिये भी जनभागीदारी योजना से राशि दी जायेगी। स्थानीय सांसद से भी निधि प्राप्त की जायेगी।
   महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता के लिये कलेक्टर ने निर्देश दिये कि प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान परिसर में आयोजित किया जाये। इसमें छात्राएं, प्राध्यापकगण तथा अन्य व्यक्ति शामिल होंगे। गर्म पानी की उपलब्धता के लिये भी एक सोलर सिस्टम परिसर में स्थापित किया जायेगा। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कॉलेज में एडमिशन हेतु समाज के कमजोर वर्गों की बालिकाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश प्राचार्य को दिये। कलेक्टर ने कहा कि बीपीएल वर्ग के लिये प्राचार्य स्वयं मॉनीटरिंग करें।
कॉलेज में किया जायेगा आधार एनरोलमेंट
   जनभागीदारी समिति की बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने निर्देश दिये कि कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को आधार कार्ड उपलब्ध कराने के लिये परिसर में ही सिस्टम स्थापित किया जाये। उन्होंने इस सम्बन्ध में प्राचार्या को कलेक्ट्रेट की ई-गवर्नेंस मैनेजर से चर्चा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि आधार एनरोलमेंट के लिये कॉलेज में ही आधार किट उपलब्ध करवाया जायेगा। इससे कॉलेज की अध्ययनरत छात्राओं को अपने कॉलेज में ही आधार एनरोलमेंट करने की सुविधा प्राप्त होगी। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कौशल योजना की जानकारी देते हुए प्राचार्य को निर्देश दिये कि इस योजना के तहत प्रत्येक प्राध्यापक को 50-50 हितग्राही लक्ष्य सौंपते हुए समय-सीमा में लक्ष्य अर्जित करवाया जाये। कलेक्टर ने कॉलेज परिसर में पड़ी भंगार सामग्री को राइट ऑफ के दायरे में लाने के निर्देश भी दिये।

Leave a reply