top header advertisement
Home - उज्जैन << प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों का बेसलाइन टेस्ट 29 व 30 जून को होगा

प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों का बेसलाइन टेस्ट 29 व 30 जून को होगा


 

उज्जैन | उज्जैन जिले की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों का बेसलाइन टेस्ट 29 एवं 30 जून को होगा। इसके आधार पर विद्यार्थियों का स्तर जांच कर और स्तर सुधारने के लिये जुलाई माह में विशेष कक्षाएं एवं पुनरावृत्ति के माध्यम से दक्षता प्राप्त कर अगस्त में टूल के आधार पर अन्तिम जांच निर्धारित की जायेगी। इस आशय की जानकारी नवीन शिक्षा सत्र के लिये सर्वशिक्षा अभियान की शुक्रवार 23 जून की बैठक में दी गई। बैठक में जिले के समस्त बीआरसी, बीएसी एवं जनशिक्षक उपस्थित थे। बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जी राजप्पा ने निर्देश दिये कि विद्यार्थियों में तर्कशक्ति क्षमता विकसित करने के लिये शिक्षक प्रतिदिन शालाओं में 01 घंटा स्व-अध्ययन करायें, ताकि विद्यार्थियों को सही दिशा मिल सके।
   जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नवीन शिक्षण सत्र के लिये शाला प्रबंध समिति का गठन जिले की समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में 01 जुलाई और 03 जुलाई को किया जायेगा। शालाओं में नामांकन के आधार पर वर्गवार सदस्यों का प्रतिनिधित्व निर्धारित किया जायेगा। महिला सदस्यों की 50 प्रतिशत भागीदारी रहेगी। बैठक में शालाओं में नामांकन, ठहराव एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में डाइट प्राचार्य श्री ओपी त्रिपाठी, डीपीसी श्री संजय त्रिवेदी, वरिष्ठ व्याख्याता श्री रूपेन्द्र शाह, श्री लोहानी, एपीसी श्री गिरीश शर्मा एवं श्री निर्भयसिंह राजावत ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a reply