श्रावण में 250 रुपए शुल्क वाले, कावड़िए और वीआईपी का फेसेलिटी सेंटर से प्रवेश
Ujjain @ श्रावण मास में महाकाल मंदिर में 250 रुपए शुल्क वाले, कावड़िए और वीआईपी लोगों की फेसेलिटी सेंटर से इंट्री होगी। मंदिर समिति ने अन्य लोगों के प्रवेश-निर्गम का दर्शन प्लान भी तैयार कर लिया है। अधिकारी निरीक्षण कर इसे फायनल करेंगे। दो माह मंदिर में देशभर से लाखों लोग दर्शन-पूजन व सवारी देखने उमड़ेंगे। भीड़ नियंत्रण व सुलभ के लिए समिति ने दर्शन प्लान बनाया है। गुरुवार को इसका नक्शा भी बनकर आया। इसके मुताबिक टिकट वाले, कावडिए़, वीआईपी, पत्रकार व पंडे-पुजारी फेसेलिटी सेंटर, आम लोगों को सामान्य भस्मारती परमिशन काउंटर के सामने तथा दिव्यांग-बुजुर्ग को भस्मारती गेट से प्रवेश देना निर्धारित किया है। निर्गम जूना महाकाल गेट से होगा। 9 जुलाई को गुरु पूर्णिमा से श्रावण शुरू होगा। 10 जुलाई सोमवार को महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। भादौ मास में 21 अगस्त को शाही सवारी निकलते तक मंदिर में भारी भीड़ उमड़ेगी। श्रावण के कुछ दिन पहले से समिति दर्शन प्लान लागू करेगी। मंदिर अधिकारियों का कहना है प्लान तैयार है, एक बार एडीएम व एएसपी इसे देख ले तो फायनल कर देंगे।