कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्तियों पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया प्रश्नचिन्ह
पूर्व ब्लाॅक अध्यक्षों के साथ पत्रकारवार्ता लेकर की अनुशासनहीनता
उज्जैन। जिले में अ.भा. कांग्रेस कमेटी के महासचिव की अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा की गई नियुक्ति पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा तथा कांग्रेस के पूर्व ब्लाॅक अध्यक्षों द्वारा प्रश्नचिन्ह लगाना अनुशासनहीनता है। प्रदेश कांग्रेस द्वारा जो नियुक्ति पत्र दिये है वह संगठन चुनाव की आचार संहिता प्रकाशन के पूर्व की है।
यह बात नवनियुक्त ब्लाॅक अध्यक्षों ने प्रेस क्लब में एक साथ पत्रकारवार्ता लेकर कही। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा जितेन्द्र तिलकर, अशोक उदयवाल, श्रवण शर्मा, पंकज चैरसिया, मुजीबर्रहमान सुपारीवाला, राजेश शर्मा, चेतनवल्लभ त्रिवेदी, राजेश पाटीदार, जगदीश परमार, मांगीलाल कुमावत, बंटी आचार्य को विभिन्न क्षेत्रों में ब्लाॅक अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया था। सभी को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र भी दिया गया था जिसकी प्रतिलिपि शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा को भी गई थी। इसके बावजूद गुरूवार सुबह अनंतनारायण मीणा ने पूर्व ब्लाॅक अध्यक्षों के साथ पत्रकारवार्ता लेकर अ.भा. कांग्रेस महासचिव की अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा की गई नियुक्ति पर प्रश्नचिन्ह लगाकर अनुशासनहीनता का परिचय दिया।
ब्लाॅक अध्यक्षों ने पत्रकारवार्ता लेते हुए बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्य चुनाव प्राधिकरण के चेयरमेन मुल्लापल्ली रामचंद्रन द्वारा 29 मई की बैठक के सर्कुलर के अनुसार समस्त जिला रिटर्निंग अधिकारी आॅल इंडिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं समस्त निर्वाचन कमेटी के सदस्यगणों द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि 15 मई 2017 को आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी के चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। मुल्लापल्ली रामचंद्रन के सर्कुलर में स्पष्ट उल्लेखित है कि प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव मोहनप्रकाश की अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरूण यादव द्वारा जो ब्लाॅक अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई है वह संगठन चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पूर्व की है। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्षों द्वारा पत्रकारवार्ता लेकर मुल्लापल्ली रामचंद्रन के सर्कुलर को गलत ढंग से प्रसारित किया गया। साथ ही उनके निर्देशों की अवहेलना की गई है। यह पत्रकारवार्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संविधान की धारा 27 ख/4 क/4ड के अनुसार अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।