उज्जैन थोक मंडी में व्यापारियों द्वारा की जा रही प्याज खरीदी पर प्रतिबन्ध
उज्जैन। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों से प्याज की खारीदी की जा रही है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर जब तक प्याज की खरीदी की जावेगी तब तक थोक सब्जी मंडी में व्यापारियों द्वारा की जा रही प्याज खरीदी पर प्रतिबन्ध किया गया है।
मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदी बिक्री पर प्रतिबन्ध नहीं है बल्कि थोक व्यापारियों द्वारा सब्जी मंडी में की जा रही प्याज खरीदी को प्रतिबंधित किया गया है।
जिस जमीन से उगा प्याज, उसकी देनी होगी जानकारी
बोरमुंडला के अनुसार शासन के निर्देशानुसार अब जो भी किसान अपनी प्याज की ट्राली लेकर समर्थन मूल्य पर बेचने मंडी आएगा उसे प्रशासन द्वारा दिये गये प्रारूप का घोषणा पत्र भरकर देना होगा। जिसमें उसकी जमीन, रकबा, सर्वे नंबर, जिस खेत में प्याज बोई उसका उल्लेख, कृषक के हस्ताक्षर, नाम एवं मोबाईल नंबर अंकित होंगे। जिसे संबंधित हल्के के पटवारी द्वारा सत्यापित करवा कर लाना होगा।