top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर में हुआ त्रिआचार्यों का मंगल प्रवेश

श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर में हुआ त्रिआचार्यों का मंगल प्रवेश



उज्जैन। सागर समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य दौलत सागर सुरीश्वरजी महाराज,
आचार्य नंदिवर्धन सागर, आचार्य हर्षसागरजी महाराज गुरूवार सुबह 8 बजे
दानीगेट स्थित श्री अवंति पाश्र्वनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर से विहार कर
कोयला फाटक पहुंचे। यहां से त्रिआचार्यों का श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ
मंदिर अरविंद नगर में मंगल प्रवेश हुआ।
ट्रस्ट अध्यक्ष नरेश भंडारी व सचिव अभय जैन मामा ने ने बताया कि
त्रिआचार्यों का 8.30 बजे कोयला फाटक से मंगल प्रवेश हुआ जहां से जुलूस
के रूप में वे श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर पहुंचे। रास्ते में जगह
जगह आकर्षक गहूली की गई। त्रिआचार्यों की अगवानी उर्जा मंत्री पारस जैन
ने की। उपाश्रय में हर्षसागरजी महाराज के मंगल प्रवचन हुए तत्पश्चात
नवकारसी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बाबूलाल ओरा, राकेश कोठारी, ट्रस्टी
सुगनचंद ठकरेचा, विनोद बरवोटा, योगेन्द्र मारू, प्रेम सूर्या आदि उपस्थित
थे। नरेश भंडारी के अनुसार आगामी 2 जुलाई को उपाश्रय एवं यात्रिक भवन का
भूमिपूजन होगा। आज शुक्रवार सुबह 8.30 बजे त्रिआचार्य का मंगल प्रवेश
पाश्र्वनाथ परिसर स्थित नूतन जैन मंदिर पर होगा। व मनोहरलाल जैन एडवोकेट
के निवास के बाहर प्रवचन होंगे।

Leave a reply