top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला सहकारी संघ की 56वीं वार्षिक आमसभा संपन्न

जिला सहकारी संघ की 56वीं वार्षिक आमसभा संपन्न


उज्जैन। जिला सहकारी संघ की 56वीं वार्षिक आमसभा गुरूवार को उपायुक्त एवं प्रभारी अधिकारी डाॅ. मनोज जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आमसभा में सर्वानुमति से वर्ष 2017-18 का आगामी वार्षिक प्रतिवेदन, वार्षिक पत्रक, अंकेक्षक की नियुक्ति एवं वर्ष 2017-18 का आगामी वार्षिक कार्यक्रम, वार्षिक अनुमानित बजट की उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा सर्वानुमति से स्वीकृति दी जाकर जिला संघ द्वारा किये गये कार्यक्रमों की प्रशंसा की गई। 

प्रबंधक जगदीशप्रसाद बैरागी ने बताया कि बैठक में राजपालसिंह सिसौदिया, योगेन्द्रसिंह कोकलाखेड़ी, देवेन्द्रसिंह डोडिया, भरतदास बैरागी, रमेश पंड्या, रमेश कुमावत, पुरूषोत्तम शर्मा, करणसिंह पटेल, राजेन्द्रसिंह, भगवान गिरी, लक्ष्मणसिंह, बी.एल. बड़गौत्री, भगवानसिंह पंवार, भारतसिंह सोलंकी, दिनेश परिहार, गिरधारीलाल नागर, महिपालसिंह चैहान, यशवंत जैन, विनय शाह, सुदेश नीमा, राजेन्द्र लाडुना, गुमानसिंह, दिनेश बैरागी, प्रदीप बदनोरे, विजय शुक्ला, सुनीता कश्यप, अंतिम जैन, रमेश जैन, जितेन्द्रसिंह डोडिया, उदयसिंह दरबार, गजराजसिंह झाला, विजेन्द्र बैरागी, दिलीप नीमा, रमेश आचार्य, डाॅ. विजयकुमार जैन, सी.एस. असोदिया, विनायक राजुरकर, एन.पी. बोहरे, प्रदीप निगम, प्रदीप नाहटा, दिनेश दंदेरिया, हरिशंकर यादव आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर डाॅ. जायसवाल ने जिले की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से संघ के संचालन में मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। 

Leave a reply