कैडेट्स को बताए आपदा प्रबंधन से निपटने के गुर
उज्जैन। गतिविधियां एनसीसी कैडेट्स को जीवन में आने वाली कठिनाईयों से कुशलतापूर्वक निपटने का आत्मविश्वास प्रदान करती हैं एवं आपदा आदि के प्रबंधन के समय नागरिकों को विषम परिस्थितियों से उबरने का संबल प्रदान करती हैं।
उक्त बात 10 म.प्र. बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर के. मल्होत्रा द्वारा एनसीसी केडेट्स को साहसिक गतिविधियों के प्रशिक्षण हेतु फ्लाइंग फोकस तथा रेपलिंग एक्टिविटी के शुभारंभ अवसर पर कही। एनसीसी ग्रुप इंदौर के कमांडर मल्होत्रा ने आलोक इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कैम्प में कमांडेंट कर्नल सुखबीरसिंह के मार्गदर्शन में चल रही शिविर गतिविधियों को जीवन के लिए उपयोगी बताया। इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल लावण्ड, सूबेदार मेजर जसविंदरसिंह तथा 2 एमपी र्टी बेट्री एनसीसी इकाई के सूबेदार मेजर पृथ्वीराजसिंह, कैप्टन मोहन निमोले, ले. अर्पण भारद्वाज, ले. प्रभाकर मिश्र, ले. कनिया मेड़ा, ले. सरोज रत्नाकर, एवं फस्र्ट अफसर विक्रम परमार, सेकंड अफसर हेमंत तेलंग, थर्ड अफसर किरण शर्मा, थर्ड अफसर शशांक मंडलेकर, शिवलाल बागरी, ट्रेनिंग डोसीओज सूबेदार सुखनंदन सिंह, सुबेदार सतवीरसिंह, सूबेदार मंजीतसिंह, सूबेदार रघुवीरसिंह सहित एमआईटी के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रवीण बदेका उपस्थित थे।