top header advertisement
Home - उज्जैन << पौने पांच करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले रोड एवं पुलिया का भूमि पूजन

पौने पांच करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले रोड एवं पुलिया का भूमि पूजन


 

      उज्जैन । मध्य प्रदेश में जिस तेजी से विकास के काम हो रहे हैं, उसका गवाह प्रदेश की जनता है। प्रदेश के गांव एवं गांव की जनता के लिये जिस तरह से प्रदेश में खुशहाली लाने का काम मध्य प्रदेश सरकार ने किया है, वह किसी से बात छुपी नहीं है। सरकार का सहयोग और किसान की मेहनत से ही समृद्धि वर्तमान में देखने को मिल रही है। राज्य सरकार के द्वारा जिस तेज गति से प्रदेश में विकास हुए हैं और आम जनता की भलाई के लिये एक से एक योजनाएं बनाकर उनका क्रियान्वयन करवा कर जनता को लाभ पहुंचाया है, यह बात भी किसी से छुपी हुई नहीं है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आम जनता के साथ-साथ किसान के हितैषी हैं। उन्होंने जीरो प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ऋण देने का काम किया है।

      इस आशय के विचार गुरूवार 22 जून को इन्दौर रोड स्थित ग्राम रामवासा में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आने वाली रामवासा से नायाखेड़ी करोहन मार्ग के भूमि पूजन कार्यक्रम में श्री नन्दकुमार सिंह चौहान ने व्यक्त किये। मार्ग की लम्बाई 4.30 किलो मीटर है। इसकी लागत चार करोड़ 78 लाख रूपये रहेगी। श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने एक शानदार योजना सभी वर्गों के बच्चों के लिये बनाई है और वह योजना मेधावी छात्र योजना है। इस योजना में किसी भी वर्ग के बालक-बालिका जो 12वी कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण हुए हैं और उच्च शिक्षा में अध्ययन करना चाहते हैं तो उनकी फीस भी राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि मालवा रेगिस्तान न बनें, इसके लिये सरकार के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा का पानी शिप्रा में लाने का काम किया है। इसी तरह नर्मदा का पानी अन्य नदियों कालीसिंध, चम्बल, गंभीर में भी लाने का काम सरकार करेगी, ताकि मालवा रेगिस्तान न बनें। राज्य सरकार ने जनता की भलाई के लिये अनेकों योजनाएं लागू कर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया है, वहीं प्रदेश के गांव-गांव में विकास के काम किये हैं।

      विधायक डॉ.मोहन यादव ने क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के ऐसे 50 छात्रों का चयन कर उन्हें उच्च शिक्षा दिलवाने का प्रयास किया जायेगा। रामवासा से नायाखेड़ी करोहन मार्ग के बनने से और रामवासा नायाखेड़ी के बीच खान नदी पर पुल के निर्माण से कई गांव जुड़ जायेंगे और ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होगी। उनके द्वारा क्षेत्र में लगभग सभी ग्रामों को सड़कों से जोड़ने का कार्य किया गया है। विधायक डॉ.यादव ने भूमि पूजन कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में भूमि पूजन विधिवत किया गया। अतिथियों के द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय रामवासा में नवीन फर्नीचर का लोकार्पण भी किया गया। अतिथियों का ग्रामीणों से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत कु.नन्दिनी, कु.खुशी, कु.सरस्वती, कु.तनु, कु.अक्षिता आदि कन्याओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

      इस अवसर पर सर्वश्री करणसिंह पटेल, भंवरसिंह आंजना, लालसिंह भाटी, उज्जैन जनपद के उपाध्यक्ष रवि वर्मा, विशाल राजौरिया, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रामसिंह जादौन, प्रहलादसिंह सोनगरा, शोभाराम मालवीय, रामवासा के सरपंच मांगीलाल मालवीय सहित ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री रुप पमनानी ने किया।          

Leave a reply