प्याज के क्रय-विक्रय पर निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
उज्जैन । प्रदेश की मंडियों में प्याज की घटती हुई दरों एवं किसानों को हो रही हानि को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 8 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से किसानों से प्याज खरीदी जा रही है। प्याज की खरीदी एवं वितरण पर निगरानी रखने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0755-2550490 है। नियंत्रण कक्ष सुबह 9 से शाम 7 बजे तक कार्यरत रहेगा।
किसानों को प्याज के विक्रय में कठिनाई आने पर इस दूरभाष पर निराकरण के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।