top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले में अभी तक औसत 91.4 मिमी वर्षा दर्ज

जिले में अभी तक औसत 91.4 मिमी वर्षा दर्ज


 

      उज्जैन । कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष उज्जैन जिले में एक जून से 22 जून की प्रात: तक औसत 91.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसी अवधि में गत वर्ष जिले में औसत 49.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 22 जून की प्रात: तक औसत 6.7 मिमी वर्षा हुई है। इस दौरान चौबीस घंटों में घट्टिया तहसील में 2, खाचरौद में 14, नागदा में 23 और महिदपुर तहसील में 8 मिमी वर्षा हुई है।

      जिले में एक जून से 22 जून की प्रात: तक उज्जैन तहसील में अभी तक 101, घट्टिया में 114, खाचरौद में 118, नागदा में 64, बड़नगर में 113, महिदपुर में 40 और तराना तहसील में 90 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 74, घट्टिया में 22, खाचरौद में 24, नागदा में 90, बड़नगर में 24.4, महिदपुर में 50 और तराना तहसील में 63 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।

Leave a reply