top header advertisement
Home - उज्जैन << अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित

अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित


केवल ऑनलाइन आवेदन ही होंगे स्वीकृत

उज्जैन । अल्पसंख्यक वर्ग के नवीनीकरण छात्र-छात्राओं के प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित किये गये हैं। कक्षा-1 से 10वी तक के नवीन विद्यार्थी अपने आवेदन 31 अगस्त तक कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन भारत सरकार की नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल www.scholarships.gov.in पर भरा जा सकता है। इस पोर्टल की लिंक भारत सरकार की वेबसाइट www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है, ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है।

अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। ऑफलाइन आवेदनों पर विचार नहीं होगा। छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन के लिये विद्यार्थियों द्वारा बैंक पासबुक फोटो सहित, राशन-कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट, स्कूल के हेडमास्टर/प्राचार्य द्वारा जारी एवं प्रमाणित फोटोयुक्त आईडेन्टिटी-कार्ड तथा ड्रायविंग लायसेंस संबंधी जानकारी दी जाना अनिवार्य होगा।

Leave a reply