top header advertisement
Home - उज्जैन << अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को

अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को


 

      उज्जैन । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मादक पदार्थों एवं मादक द्रव्य के उपयोग से बचाव के लिये 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में बढ़ती हुई नशा सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना है, ताकि मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति से युवा पीढ़ी को बचाया जा सके।

      संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, स्कूलों, नगर पालिका, नगर निगम, जिला पंचायत, जनपद पंचायत स्वैच्छिक संस्थाएं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित हो सके। इस अवसर पर मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों के सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम जैसे- सेमीनार, रैली, पोस्टर, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध-लेखन, प्रश्नमंच, नुक्कड़ नाट, गीत, नृत्य, चित्रकला प्रतियोगिताएं, सभाएं एवं कला पथक दलों द्वारा नाटक, गीत, नृत्य आदि का आयोजन होगा।

Leave a reply