30 जून तक ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार घर पूरे करने के निर्देश
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने उज्जैन जिले की सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे 30 जून तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार आवास पूर्ण करें। कलेक्टर ने सभी जनपदों को अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में ऐसे भवनों को चिन्हित करने को कहा है, जिनका उपयोग गोडाउन के रूप में किया जा सकता है। कलेक्टर ने स्वच्छ भारत योजना के अन्तर्गत बनाये गये शौचालयों के फोटो शत-प्रतिशत अपलोड करने को कहा है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर एवं सभी जनपदों के सीईओ मौजूद थे।