top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री आवास योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये

प्रधानमंत्री आवास योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये


हितग्राहियों से स्वीकृति के एवज में कोई पैसा ले तो कड़ी कार्यवाही की जाये - सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय

      उज्जैन । सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में बनाये जा रहे आवासों की स्वीकृति के एवज में यदि कोई व्यक्ति बीच में पैसे की मांग करता है, तो इसकी शिकायत उन्हें या वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को की जाना चाहिये। शिकायत सही पाये जाने पर इस मामले में कड़ी कार्यवाही होना चाहिये। डॉ.चिन्तामणि मालवीय ने यह बात आज जिला समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, अपर आयुक्त नगर निगम श्री विशालसिंह चौहान, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा, नगर पालिका महिदपुर के अध्यक्ष श्री कय्यूम नागौरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

      बैठक में सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय ने निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र में बन रहे प्रधानमंत्री आवासों के हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण करने के लिये एक सम्मेलन शीघ्र ही बुलाया जाये। बैठक में अपर आयुक्त नगर निगम ने बताया कि उज्जैन शहर में कुल 2800 प्रधानमंत्री आवासों का लक्ष्य है। इनमें से 1608 आवास स्वीकृत किये गये हैं तथा 812 पूर्णता की ओर हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना की जागरूकता के लिये वार्ड में जाकर शिविर लगाये जा रहे हैं। सांसद ने शहरी क्षेत्र में योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिये होर्डिंग लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने योजना के लिये सिंगल विंडो सिस्टम प्रारम्भ करने के लिये कहा। बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तराना में 288, बड़नगर में 588, नागदा में 472, महिदपुर में 214, उन्हेल में 352 और माकड़ोन में 78 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त आवासों की डीपीआर बनाकर भेज दी गई है।

      बैठक में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की भी समीक्षा की गई। जिले में कुल 9930 प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण क्षेत्र में स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 9848 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किश्त जारी की जा चुकी है। इसी तरह 7664 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त एवं 2813 हितग्राहियों को तृतीय किश्त उनके खातों में डाली जा चुकी है। जिले में कुल 489 आवास पूर्ण हो गये हैं। बैठक में महिदपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कय्यूम नागौरी ने बताया कि हितग्राहियों के पास जमीन के पट्टे नहीं होने के कारण उनकी आवास की डीपीआर बनाने में कठिनाई आ रही है। सांसद ने पट्टे जारी करने के मामले में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Leave a reply