top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला स्तरीय सरपंच कार्यशाला सम्पन्न

जिला स्तरीय सरपंच कार्यशाला सम्पन्न


सरपंचों की सक्रिय सहभागिता से ही आवास योजना का सफल क्रियान्वयन संभव

समस्याएं जानीं, समाधान किया, योजनाओं की जानकारी दी

      उज्जैन । उज्जैन जिले के सरपंचों की एक कार्यशाला गुरूवार को विक्रम कीर्ति मन्दिर सभाकक्ष में आयोजित की गई। कार्यशाला में उपस्थित सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए सरपंचों से कहा कि आपकी सक्रिय सहभागिता से ही इस योजना का सफल क्रियान्वयन संभव है। यह देश की एक महत्वाकांक्षी योजना है। आगामी 2022 तक हर आवासहीन को आवास उपलब्ध कराना शासन का लक्ष्य है। कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, उपाध्यक्ष श्री भरत पोरवाल, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास आदि उपस्थित थे।

      इस कार्यशाला में जिलेभर के सरपंच सम्मिलित हुए। उनको मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन, योजना के घटक तथा सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में टिप्स दिये गये। इसके अलावा ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं की जानकारी भी विस्तृत रूप से दी गई। कार्यशाला में सांसद प्रो.मालवीय, कलेक्टर श्री भोंडवे तथा जिपं सीईओ द्वारा सरपंचों से ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधाओं, समस्याओं की जानकारी ली गई, उनका संतुष्टिदायक समाधान किया गया।

      सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को रहने के लिये छत मिल जाना जीवन की बड़ी उपलब्धि होती है। इसी उद्देश्य को लेकर भारत शासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है। इस योजना के लक्ष्य में आगे और वृद्धि होगी। हरेक पंचायत को शासन द्वारा ग्रामीण विकास के लिये बड़ी राशि दी जा रही है। आवास योजना की ऑनलाइन हितग्राही सूची शीघ्र ही सरपंचों को मिल जायेगी। सांसद ने कहा कि उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के लिये भी योजना तैयार की जा रही है। जिन ग्रामों में सड़कें नहीं हैं, वहां सड़क निर्माण होगा।

      जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार ने कहा कि सरपंच कार्यशाला समस्याओं के निराकरण में उपयोगी सिद्ध होगी। हम सब एक परिवार के रूप में कार्य करें। पीएम आवास योजना द्वारा महत्वपूर्ण रूप से आवासहीनों को घर मिल रहे हैं। मनरेगा का लाभ भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरपंच मुहैया करवायें। समन्वय के साथ कार्य किया जाये। ग्रामीण विकास में दलालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भरत पोरवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में अच्छा कार्य किया जा रहा है। सरपंचों को यदि कोई परेशानी हो तो हमें बतायें।

कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची को अद्यतन किया गया है। विगत दिनों सम्पन्न ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान यह कार्य हुआ है। उन्होंने बताया कि उज्जैन जिले को लगभग 10 हजार आवासों के निर्माण का लक्ष्य इस योजना में मिला है। स्थानीय स्तर पर आवासों के लिये ईंट उपलब्धता हेतु प्रशासन द्वारा पूर्व से ही तैयारी की गई थी। रेत उपलब्धता के लिये भी शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची ऑइल पेन्ट से अंकित नहीं की गई है, वहां सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्यवाही होगी। इसी तरह जो हितग्राही राशि लेकर भी घर नहीं बना रहे हैं या जहां योजना के तहत पात्रता में त्रुटि परिलक्षित होगी, सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने सरपंचों से आगामी एक सप्ताह में ऐसे हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा, जिनकी राशि जमा होने के बाद भी वे घर निर्माण नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही योजना में शत-प्रतिशत कार्य करने वाले सरपंचों को सम्मानित करने की बात भी कलेक्टर ने कही।

कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हरेक घर ऑरेन्जक्रश (नारंगी से मिलता-जुलता) कलर में रहेगा। प्रत्येक घर पर ‘छाया’ नाम लिखा जा रहा है। उन्होंने सरपंचों से कहा कि गांव में इस योजना के तहत पहला घर ही इतनी अच्छी गुणवत्ता पर निर्मित करवायें कि बाद में बनने वाले घर भी उसी अनुसार निर्मित हों। योजना में एक कच्चे कमरे के घर वाले हितग्राही का चयन प्राथमिकता से किया गया है। अब जिला दो कमरे कच्चे वाले व्यक्तियों के चयन की ओर अग्रसर हो रहा है।

जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में प्रश्नों का समाधान किया।

Leave a reply