top header advertisement
Home - उज्जैन << शनिश्चरी अमावस्या को देखते हुए खान नदी का पानी रोकने के निर्देश

शनिश्चरी अमावस्या को देखते हुए खान नदी का पानी रोकने के निर्देश


 

व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर एवं एसपी ने शनि मंदिर में अधिकारियों की बैठक ली

उज्जैन । आगामी शनिवार को शनिश्चरी अमावस्या का पर्व  है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शनि मंदिर स्थित शिप्रा घाट पर स्नान करेंगे। शनि मंदिर स्थित घाटों पर स्नान एवं मंदिर में दर्शन की व्यवस्था के लिए प्रशासन एवं पुलिस के बंदोबस्त को लेकर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं पुलिस अधीक्षक श्री एम एस वर्मा ने संयुक्त रुप से प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए की शनिवार को स्नान अवसर पर खान नदी का पानी शिप्रा नदी में ना मिल पाए इसके पुख्ता इंतजाम करें।

कलेक्टर ने होमगार्ड को घाट पर बैरिकेटिंग करने तथा हाल ही में आपदा प्रबंधन के लिए आई सामग्री, जिनमें राफ्ट ,लाइफजैकेट्स व बर्मा ब्रिज शामिल हैं, की तैनाती करने के निर्देश दिए ।कलेक्टर ने इसी के साथ स्नान घाट क्षेत्र में 2- 2 मोटर बोट को सुरक्षा की दृष्टि से लगाने को कहा है। कलेक्टर ने होमगार्ड के  तैराकों  को  ड्रेस में तैनात करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शनि मंदिर पर पर्याप्त स्वास्थ्य रक्षक दवाएं उपलब्ध करवाने तथा एक मेडिकल टीम तैनात करने के लिये कहा है। साथ ही मन्दिर पर तीन एंबुलेंस और पांच स्ट्रेचर की भी व्यवस्था रखी जायेगी।

दान व्यवस्था कैशलैस होगी

कलेक्टर ने शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर दानदाताओं के लिए कैशलेस व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं ।इसके लिए  बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बिजनेस करेस्पोन्डेंट और पीओएस मशीन लगाई जाएगी। दानदाता इन मशीनों पर क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के माध्यम से दान कर सकेंगे ।कलेक्टर ने नगर निगम को शनि मंदिर पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की तैनादि एवं साफ सफाई की व्यवस्था रखने के निर्देश जारी किए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा ने वर्षा की स्थिति में शिप्रा नदी  का लैवल मेंटेन करने के लिए जल संसाधन विभाग को कहा है। साथ ही नगर निगम को एलईडी स्क्रीन लगाने, विद्युत मंडल को डबल सप्लाय  व्यवस्था करने और वर्षा होने पर करंट नहीं फैलने की व्यवस्था करने को कहा है। लोक निर्माण विभाग से बैरिकेट्स लगाने, अधिकारियों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था रुद्राक्ष होटल के पास करने तथा पार्किंग स्थल पर चूरी डलवाने को कहा गया है नगर निगम द्वारा अस्थाई शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे एवं एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी ।शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर तीन स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए जाएंगे । बैठक में  नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह,  अपर कलेक्टर श्री  बसंत कुर्रे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, श्री विजय खत्री, श्री मनीष खत्री, श्री राजेश सहाय ,एसडीएम श्री सतीश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply